जनता दरबार में 53 आवेदन आये, कई समस्याओ का हुआ निबटरा

शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार का हुआ आयोजन

By VISHAL KUMAR | June 27, 2025 7:28 PM
an image

नवादा कार्यालय.

शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें कई आमजन की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. डीएम रवि प्रकाश के निर्देश पर अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया. जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये नागरिकों ने भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड और राजस्व संबंधित अपनी-अपनी समस्याएं रखी. ज्यादातर मामले भूमि विवाद से संबंधित आये. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना व संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिया. कई मामलों का ऑन स्पॉट ही निष्पादन कर पीड़ितों को राहत प्रदान की गयी. जनता दरबार में नारदीगंज, गोतरायन के विजय कुमार ने जालसाजी के तहत जमीन निबंधन करा लेने के संबंध में, कौआकोल, दुमुहान के उमेश यादव उनकी निजी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर नाली और चापाकल के संबंध में, नारदीगंज, दरियापुर के सौरभ कुमार ने सोख्ता बनाने के बाद पैसा नहीं मिलने के संबंध में, पकरीबरावां, खपुरा के जितेन्द्र कुमार ने अतिक्रमण से मुक्त करने के संबंध में, मुफस्सिल थाना के भदोखरा की स्मृति सिंह द्वारा अनियोजन प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में, सिरदला, विलारपुर की सोना देवी द्वारा आंधी-पानी से क्षतिग्रस्त मकान पर सरकारी लाभ देने के संबंध में, अकबरपुर, के अर्जुन राम द्वारा जमीन की मापी करवाने के संबंध में आवेदन दिया गया. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास निबटारे के लिए भेज दिया गया. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता व तत्परता के साथ निबटारा सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम लोगों की सरकार तक सीधी पहुंच है. इसका उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से करना है. जनता दरबार में गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना शाखा डॉ राजकुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता मनोज चौधरी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version