मुख्य समारोह इंटर विद्यालय मैदान में, प्रभात फेरी से होगी शुरुआत

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक

By PANCHDEV KUMAR | July 24, 2025 11:07 PM
an image

रजौली. स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और आकर्षक बनाने को लेकर गुरुवार को अनुमंडल सभागार में एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में एसडीपीओ गुलशन कुमार, सीओ मोहम्मद गुफरान मजहरी, प्रभारी बीईओ राकेश कुमार, एमओ राजेश कुमार गुप्ता, लघु सिंचाई विभाग के जेइ रौशन कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष सह एमएलसी प्रवक्ता दीपक कुमार मुन्ना, डॉ रेशु कुमार, तथा अधिवक्ता संघ के सचिव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रजौली इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित किया जायेगा. सुबह प्रभात फेरी के साथ दिन की शुरुआत होगी, जिसमें स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. राजकीय झंडोत्तोलन का आयोजन इसी मैदान में होगा. समारोह को भव्य रूप देने के लिए संयुक्त परेड का अभ्यास एक सप्ताह पूर्व से शुरू किया जायेगा. रंग-रोगन और साफ-सफाई का जिम्मा नगर पंचायत को लाइब्रेरियन संजीव रंजन ने सुझाव दिया कि इंटर विद्यालय मैदान की बाउंड्रीवाल का वर्षों से रंग-रोगन नहीं हुआ है, जिसे स्वतंत्रता दिवस से पहले कराया जाना चाहिए. इस पर एसडीओ ने नगर पंचायत कार्यालय को रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य सौंपने का निर्देश दिया, क्योंकि नगर पंचायत के पास पर्याप्त संसाधन और जनबल मौजूद है. ध्वज फहराने और उतारने की जिम्मेदारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय करिगांव के शिक्षक बीरेंद्र कुमार घोष को सौंपी गयी है. छात्र-छात्राओं के बीच वाच्य (भाषण) एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. समारोह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. राजकीय कार्यक्रम के मुख्य उद्घोषक के रूप में दीपक कुमार मुन्ना को चयनित किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर आपातकालीन व्यवस्थाओं के तहत एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन की उपस्थिति भी सुनिश्चित रहेगी. बैठक में एडवोकेट दीपक कुमार, एलएस अहिल्या कुमारी, जयपाल यादव, मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह, शिक्षक रवींद्र प्रसाद, संजय कुमार वर्मा सहित दर्जनों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. सभी ने स्वतंत्रता दिवस को सम्मान, उल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाने की प्रतिबद्धता दोहरायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version