मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का डीसीएलआर ने लिया जायजा

Nawada news. पकरीबरावां में गुरुवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लिया.

By VISHAL KUMAR | July 25, 2025 7:15 PM
an image

मीडिया से दूरी और बीएलओ की लापरवाही बनी चर्चा का विषय फोटो–बैठक में मौजूद अधिकारी. प्रतिनिधि, पकरीबरावां पकरीबरावां में शुक्रवार की दोपहर भूमि सुधार उप समाहर्ता ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर ने आपूर्ति कार्यालय परिसर में उपस्थित बीएलओ से काम की स्थिति की जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश भी दिये. लेकिन इस दौरान एक अलग ही दृश्य सामने आया, जब निरीक्षण के समय मौजूद पकरीबरावां के विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाताओं को डीसीएलआर ने फोटो खींचने व वीडियो बनाने से मना कर दिया. मीडियाकर्मी जब उनसे बात करने और कुछ शिकायतें साझा करने का प्रयास कर रहे थे, तो वे बिना कोई प्रतिक्रिया दिये अपने वाहन में बैठकर रवाना हो गये. ग्रामीणों और संवाददाताओं का आरोप है कि बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे में लापरवाही बरती जा रही है. कई घरों में अब तक न तो आवेदन पत्र पहुंचे हैं और न ही किसी बीएलओ की उपस्थिति दर्ज हुई है. वहीं, कुछ बीएलओ केवल औपचारिकता निभा रहे हैं, जिससे अभियान की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. जिले में जहां डीएम रवि प्रकाश और डीडीसी प्रियंका रानी जैसे अधिकारी इस कार्य को लेकर सजग हैं और लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. वहीं, पकरीबरावां प्रखंड में बीएलओ की सुस्ती और अधिकारियों का मीडिया से दूरी बनाना कई सवाल खड़े कर रहा है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ, तो मतदाता सूची की शुद्धता प्रभावित हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version