दत्तरौल से महनाजीतपुर सड़क निर्माण की ग्रामीणों ने उठायी मांग

आवागमन में परेशानी

By VISHAL KUMAR | June 26, 2025 9:29 PM
an image

पकरीबरावां. प्रखंड की दत्तरौल पंचायत के महनाजीतपुर गांव को पंचायत मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क की मांग ग्रामीणों ने तेज कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि अहरा के रास्ते लगभग दो से ढाई किलोमीटर लंबी सड़क बनने से दत्तरौल, महनाजीतपुर और उल्टेन गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. फिलहाल ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 08 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. यदि यह सड़क बन जाती है, तो महज दो से ढाई किलोमीटर में सीधे पंचायत मुख्यालय पहुंचा जा सकेगा. ग्रामीण ललन कुमार, परमानंद कुमार, तुलसी राम, अरविंद कुमार, शिशुपाल कुमार सहित कई अन्य ने बताया कि वर्षों से यह मांग लंबित है. एक ओर जहां लोगों को पंचायत मुख्यालय जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं, किसानों को खेत तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह संपर्क पथ बनने से पंचायत से सीधा जुड़ाव होगा और विकास की धारा गांव तक पहुंचेगी. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके. इधर इस संबंध में बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन मिलने पर सड़क निर्माण के लिए विभाग को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version