सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए दिये आवश्यक निर्देश
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिलाधिकारी ने स्टाफ की उपलब्धता की स्थिति की भी जानकारी ली. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सेंटर के लिए कुल 13 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से वर्तमान में केवल 04 पदों पर नियुक्ति हुई है. शेष नौ पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. इस पर जिलाधिकारी ने नियोजन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया, जिससे सेवाओं की प्रभावशीलता में वृद्धि की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है