बाल संसद : प्रधानमंत्री चुने गये पंकज कुमार

प्रखंड क्षेत्र की चितरकोली पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में हुआ आयेाजन

By PANCHDEV KUMAR | May 26, 2025 11:35 PM
an image

रजौली. प्रखंड क्षेत्र की चितरकोली पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में सोमवार को बाल संसद चुनाव 2025-26 आम चुनाव की तर्ज पर चरणबद्ध तरीके से सम्पन्न कराया गया. इस दौरान आम बाल सभा, चुनाव आयोग गठन, चुनाव का प्रचार प्रसार, छात्रों का मोटिवेशन, चुनाव आचार संहिता, चुनाव प्रक्रिया, नामांकन, नामांकन रद्द होना, नाम वापसी, मतदान, मतगणना, चुनाव परिणाम व शपथ ग्रहण हुआ. वहीं चुनाव प्रचार के दरम्यान सभी उम्मीदवारों ने माला पहनकर सभी वर्ग जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगते देखे गये. मुख्य चुनाव अधिकारी बने प्रधानाध्यापक दयानंद सिन्हा व चुनाव प्रभारी विशिष्ट शिक्षक निशांत कुमार व नीतू कुमारी रहीं. मतदान देखकर ऐसा लग मानो सचमुच का चुनाव हो रहा हो. पोलिंग पार्टी के पीओ किशोरी रमण प्रसाद पी-1, रेशमा राणा पी-2, प्रज्ञा भारती पी-3 एवं इस्माइल ने मतदान कराया. मुख्य चुनाव अधिकारी सह प्रधानाध्यापक दयाननद सिन्हा व पर्यवेक्षक वरीय शिक्षक सुनैना कुमारी की देखरेख में सभी छात्रों व ग्रामीणों के बीच मतगणना करायी गयी. सबों ने पहली बार विद्यालय में मतगणना होते देखा. इस दौरान प्रधानमंत्री के रूप में पंकज कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी स्वराज मणि को 28 वोटों से हराया, उपप्रधानमंत्री सोनम कुमारी,शिक्षा मंत्री जिया कुमारी, उप शिक्षा मंत्री अंचल कुमारी, स्वच्छता और स्वास्थ्य मंत्री रवि कुमत, उप मंत्री रौशन कुमार, खेल मंत्री अवधेश कुमार, पुस्तकालय मंत्री दिव्या कुमारी उपमंत्री ममता कुमारी, सुरक्षा मंत्री नीरज कुमार, उप मंत्री प्रशांत कुमार बनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version