हैंड इन हैंड इंडिया ने विश्व जनसंख्या दिवस पर किया जन जागरूकता कार्यक्रम फोटो – जनसंख्या दिवस पर हुई बैठक में शामिल लोग. प्रतिनिधि, रजौली प्रखंड क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत अंतर्गत एकंबा व हरैयाकोला के आंगनबाड़ी केंद्र पर हैंड इन हैंड इंडिया संस्था ने शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर जनसंख्या स्थिरता और जन जागरूकता विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदायों को जनसंख्या नियंत्रण, परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, और पोषण के महत्व के बारे में शिक्षित करना था. कार्यक्रम के दौरान, स्थानीय समुदाय की महिलाओं और बच्चों को एक संतुलित और स्वस्थ समाज के निर्माण में जागरूकता की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे सूचित विकल्प व्यक्तिगत और सामुदायिक कल्याण में सुधार कर सकते हैं. इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी देखी गयी, जिनमें एएनएम गुड़िया कुमारी, सेविका रेखा कुमारी, आशा कार्यकर्ता रीना कुमारी, सबिता देवी, हैंड इन हैंड इंडिया के परियोजना प्रबंधन राजेश कुमार, और लेखपाल सुमंत कुमार सिंह शामिल थे. चंदन कुमार, मिंटू देवी, दिव्या पूजा, सोनम कुमारी, और कंचन कुमारी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. सभी उपस्थित अतिथियों ने समुदाय को संबोधित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण के महत्व पर प्रकाश डाला. हैंड इन हैंड इंडिया की टीम, स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीण समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह आयोजन स्वस्थ और स्थायी समुदायों के निर्माण के लिए जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
संबंधित खबर
और खबरें