पांडेयगंगौट की मड़ही पूजा में दिखी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था

Nawada News. कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पांडेयगंगौट में रविवार से आयोजित दो दिवसीय मड़ही पूजा सोमवार की देर रात्रि संपन्न हो गयी है.

By VISHAL KUMAR | June 30, 2025 7:39 PM
an image

कौआकोल के पांडेयगंगौट में दो दिवसीय मड़ही पूजा संपन्न फोटो: बाबा की समाधि पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़. प्रतिनिधि, कौआकोल कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पांडेयगंगौट में रविवार से आयोजित दो दिवसीय मड़ही पूजा सोमवार की देर रात्रि संपन्न हो गयी है. उस समय बाबा का समाधि स्थल रोशनी से जगमगा उठा है. मंगलवार को लोगों की सलामती की दुआ के साथ ही आगंतुकों को विदाई दी जायेगी. दो दिनों तक चलने वाली इस पूरी मड़ही पूजा के दौरान मजहब की दीवारें टूटती नजर आयीं. न धर्म न जाति का भेद, पंगत में बैठे हजारों हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया है. प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की प्रतीक मड़ही पूजा दोनों समुदायों के लोग वर्षो से सौहार्द व प्रेम के साथ करते चले आ रहे हैं. इसे एक मिसाल के रूप में देखा जाता है. यहां वर्षो से श्रद्धालुओं द्वारा बाबा महंत उर्फ नंद बाबा की समाधि पर पूजा-अर्चना व चादरपोशी किये जाने की परंपरा है. मन्नतें पूरी होने पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हैं. सौहार्द एवं भाईचारे का नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर बाबा की गद्दी पर एक साथ चादरपोशी की. वहीं, इस दौरान कई कलाकारों ने कव्वाली व सूफी संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर झूमने को विवश कर दिया. पूजा को संपन्न कराने में स्थानीय ग्रामीण व पूर्व जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन, महेंद्र सिंह, अभिजीत मोहन आदि लोग तन मन धन के साथ जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version