भाजपा महिला मोर्चा ने राखी बांध कर मनाया भाई-बहन का पर्व

Nawada news. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एक विशेष आयोजन में जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल मेहता समेत सभी कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर उनके दीर्घायु और कुशलता की कामना की.

By BABLU KUMAR | August 4, 2025 7:34 PM
an image

भावनाओं के साथ निभाया रक्षा का वचन कैप्शन- राखी बांधती भाजपा कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, नवादा नगर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एक विशेष आयोजन में जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल मेहता समेत सभी कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर उनके दीर्घायु और कुशलता की कामना की. इस आयोजन में भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता और विश्वास झलकता रहा. इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह ने कहा, भाई-बहन का रिश्ता एक फुलवारी की तरह होता है, जिसमें प्रेम, सम्मान और समझदारी की खुशबू हमेशा बनी रहती है. यह पर्व यादों और रिश्तों को और भी मजबूत करने का संकल्प है. जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, भाई-बहन केवल खून के रिश्ते नहीं, बल्कि संघर्ष के साथी और जीवन के हमराही होते हैं. एक भाई होने के नाते सभी बहनों की रक्षा और सम्मान के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करूंगा. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माधुरी वर्णवाल ने कहा राखी का यह धागा सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि प्यार और विश्वास का प्रतीक है. यही बंधन हमें जोड़ता है. इस मौके पर जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, तेजस सिन्हा, अभिजीत सिन्हा, अफसाना खातून, पूजा कुमारी, सुलेखा, वीणा बरनवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. आयोजन में भाईचारे, स्नेह और समर्पण की एक नयी मिसाल कायम हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version