बुनियाद केंद्र में नेत्र जांच के लिए पहुंचे 72 ग्रामीण

शिविर में आये मोतियाबिंद के 18 मरीजों को किया गया रेफर

By KR MANISH DEV | May 23, 2025 5:31 PM
an image

रजौली.

प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में शुक्रवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान नेत्र सहायक सुमन सौरभ, प्रबंधक प्रेम शंकर प्रसाद, फिजियोथैरेपिस्ट गौरव कुमार व कार्यपालक सहायक शशि कुमार भी मौजूद रहे. बुनियाद केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के 50 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र वाले 72 लोगों की आंखों की जांच की गयी. 12 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है. प्रबंधक ने बताया कि सदर अस्पताल नवादा में आयुष्मान कार्ड के जरिये सालोंभर मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जाता है. साथ ही बताया कि नेत्र जांच के बाद सभी जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मा भी दिया गया है. प्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को बुनियाद केंद्र में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है. अपील की गयी कि अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को शुक्रवार को आधार कार्ड व दो फोटो के साथ बुनियाद केंद्र जरूर भेजें. साथ ही बताया कि शनिवार को धमनी पंचायत के पलाकी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व बहादुरपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में भी चश्मे का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version