नवादा रेलवे स्टेशन से गुजरी गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस सांसद विवेक ठाकुर के अलावा एनडीए के कई नेता रहे मौजूद फोटो- ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद व अन्य. प्रतिनिधि, नवादा नगर गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर सांसद विवेक ठाकुर ने नवादा स्टेशन से रवाना किया. यह ट्रेन गोड्डा, देवघर (बाबा बैजनाथ धाम), प्रयागराज, कानपुर, अजमेर सहित खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी और जिला के नवादा व तिलैया रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. सांसद ने कहा कि अब नवादा से तीर्थ, रोजगार, व्यापार और शिक्षा के केंद्रों तक सीधा रेल संपर्क स्थापित हो गया है. एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत पर लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. एक घंटा से अधिक समय से ट्रेन लेट होने के बावजूद रात में ट्रेन के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर जुटे रहे. भाजपा, जदयू व एनडीए घटक के अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि सांसद विवेक ठाकुर ने नवादा को विकसित नवादा के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. यहां के लोगो में भी कई राज्य को जोड़ने वाली रेल मिलने से काफी हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा यह डबल इंजन की सरकार के कारण संभव हो रहा जिस तरह से कई रेल की शुरुआत हो रही इससे आने वाले समय में एनडीए के प्रति लोगो का अटूट समर्थन देखा जा रहा है. लोजपा रामविलास के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजन नायक भी सक्रिय होकर अमृत भारत जैसे ट्रेन की सुविधा मिलने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद चून्नू, महामंत्री अरविंद गुप्ता, नंदकिशोर चौरसिया, उपाध्यक्ष विनोद भोली, मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह विशु, मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजित शंकर, वरिष्ठ नेता मुकेश दिनकर, अजित यादव, मंडल अध्यक्ष गरीवन महतो व अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें