पर्यावरण पर बढ़ा खतरा, हमें अपने बच्चों के सुरक्षित जीवन के लिए पौधा लगाना जरूरी

नेशनल हाइवे और अन्य सड़कों के निर्माण में हजारों पेड़ काटे जाने के बावजूद नहीं लगाये गये नये पौधे

By PANCHDEV KUMAR | May 24, 2025 11:15 PM
an image

वन विभाग पांच लाख से अधिक पौधा लगाने का रखा है लक्ष्य

विशाल कुमार, मनोज मिश्रा, नवादा

पर्यावरण को बचाने में हरियाली की चादर की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, यह हम प्राकृतिक आपदा और भीषण गर्मी झेलकर समझ रहे हैं. नवादा जिले के लगभग 25 प्रतिशत भू-भाग वन से घिरा है. बिहार में कैमूर से बाद नवादा दूसरा जिला है, जहां इतनी बड़ी समृद्ध वन संपदा है, लेकिन जिस तरह से नये निर्माण और आधुनिकता की नयी होड़ देखने को मिल रही है, इस कारण लगातार वन क्षेत्रफल घट रहे हैं. नेशनल हाइवे और अन्य सड़कों के निर्माण में जिस तरह से अंधाधुंध हजारों पेड़ों की कटाई हुई है. इसके संरक्षण को लेकर कहीं कोई प्रयास कारगर होता नहीं दिख रहा है. वन विभाग के अलावा विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से पौधा लगाने का काम किया जाता है. लेकिन, धरातल की स्थिति बताती है कि यह पौधे लगाने की आंकड़े केवल कागजों तक ही सिमट कर रह जाते हैं. पौधारोपण के नाम पर कई स्थानों पर भूमि हड़पने की योजना भी दिखती है. जिले की कई नदियों के बीच में पौधारोपण कर दिया गया है. सरकारी भूमि पर पौधारोपण का अभियान कारगर बने, इसके लिए ठोस पहल करने की जरूरत है. प्रभात खबर ने शनिवार को इसी मुद्दे को लेकर बुद्धौल बस स्टैंड के पीछे ब्राइट कैरियर स्कूल परिसर में आम लोगों के बीच प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया़ इसमें शामिल बुद्धिजीवियों व विशेषज्ञों ने पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखी़. लोगों ने कहा कि पर्यावरण बचेगा, तो हम और अगली पीढ़ी बचेगी़ इसके लिए हम सभी को पौधारोपण के साथ उसका सरंक्षण करना चाहिए़ हमें प्रत्येक अवसर पर पौधा लगाने की जरूरत है़

जिले में घट रही है वन भूमि:

एनएच किनारे से काटे गये पेड़ों के बदले नहीं लगाये गये नये पौधे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version