इंजीनियरिंग कॉलेज में आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजनडीएम ने छात्रों को नवाचार और स्टार्टअप के लिए किया प्रेरित
फोटो
– कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी.
बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा प्रायोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के तहत जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नवादा इंजीनियरिंग कॉलेज में भव्य रूप से किया गया. मुख्य अतिथि डीएम रवि प्रकाश ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि नवाचार व उद्यमिता की दिशा में युवाओं को बढ़ने की जरूरत है. बिहार आइडिया फेस्टिवल के उद्देश्यों व अवसरों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य राज्य के कोने-कोने से नये विचारों को खोजकर उन्हें मार्गदर्शन, मेंटोरशिप, नेटवर्क और वित्तीय सहायता से जोड़ना है, ताकि बिहार को नवाचार और स्टार्टअप का सशक्त केंद्र बनाया जा सके. उन्होंने पुष्पांजलि प्राइवेट लिमिटेड जैसे सफल स्टार्टअप का उदाहरण देते हुए युवाओं को पारंपरिक व्यवसाय की जगह नवाचार आधारित उद्यम अपनाने की प्रेरणा दी. उन्होंने सलाह दी कि स्टार्टअप की शुरुआत टीम के रूप में करें, जिससे विविध दृष्टिकोण और अनुभव का लाभ मिल सके.
450 से अधिक प्रतिभागी रहे शामिल
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल एवं जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त सहयोग से संपन्न कार्यक्रम में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक के छात्रों, स्टार्टअप प्रतिनिधि और जीविका की दीदियां शामिल थी. इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, जीविका अरवल की डीपीएम, डीआईसी नवादा के परियोजना प्रबंधक एवं महाविद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है