मोती बीघा. घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे डीएम, एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी
गया जी मंगायी गयी शिवलिंग, दो नंदी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय व विश्वकर्मा जी प्रतिमा
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित गोनावां मोती बीघा गांव में दो मंदिरों में तोड़फोड़ कर असामाजिक तत्वों ने धार्मिक भावना को गहरी ठेस पहुंचायी है. शनिवार की देर रात हुई इस शर्मनाक घटना में शिवलिंग समेत कई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर मंदिर परिसर में फेंक दिया गया. घटना के बाद इलाके में रोष व्याप्त है. वहीं प्रशासन और समाजसेवी संगठन त्वरित कार्रवाई में जुट गये हैं. डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों के गुस्से को शांत कराते हुए प्रशासन तत्काल नयी प्रतिमा स्थापना को लेकर प्रयास तेज कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित नेताजी सुभाषचंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष मनीष कुमार सिन्हा, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मंदिर के पुरोहित नारायण पांडे और ट्रस्ट सचिव रामविलास कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. सभी ने एक स्वर में इस कृत्य की कड़ी निंदा की और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने की मांग की है. जिसके आलोक में एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने दोषियों की पहचान कर जल्द सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस बीच समाजसेवियों ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आस्था पर हमला करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा, लेकिन जवाब संयम और न्याय के रास्ते से ही दिया जायेगा.मंदिर परिसर में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध
रविवार की सुबह मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी की गयी. इसमें जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि सूचना उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करते हुए पालियों में बांट कर पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी और पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही एहतियात के रूप में मंदिर परिसर में प्रकाश की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा भी लगाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही घटनाकारित करने वाले बदमाशों की पहचान को लेकर इलाके की सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है