थाना क्षेत्र की लेंगुरा पंचायत के तुलसी बिगहा गांव में बीते 15 मार्च की शाम पुलिस बलों के साथ मारपीट व वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में अपर थानाध्यक्ष एसआइ अजय कुमार ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि तुलसी बिगहा गांव निवासी वीरु यादव की पत्नी ऊषा देवी ने थाना पहुंच कर अपने पति व सास आदि पर प्रताड़ना का आरोप लेकर आवेदन दिया था. उक्त आवेदन की जांच में थाने में पदस्थापित एसआइ सत्येंद्र सिंह, पीटीसी सुरेंद्र राम व सशस्त्र पुलिस बल महिला को साथ लेकर तुलसी बिगहा पहुंची. महिला को पुलिस के साथ देखने पर वीरु यादव समेत लगभग 30 की संख्या में रहे लोग उग्र हो गये और पुलिस बलों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पीटीसी सुरेंद्र राम का सिर फट गया व थाने का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद पुलिस बलों ने अतिरिक्त पुलिस बलों के साथ गांव पहुंचकर आठ हमलावरों को गिरफ्तार किया. वहींं, पीड़ित महिला ऊषा देवी के द्वारा 16 लोगों की पहचान की गयी थी. अज्ञात 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई पुलिस कर रही है. इसी बीच दो अन्य आरोपितों को गुप्त सूचना के आलोक में एसआइ अजय कुमार ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तुलसी बिगहा गांव निवासी सहदेव प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार यादव व बिंदेश्वरी प्रसाद के पुत्र धनंजय कुमार के रूप में हुई है. दोनों गिरफ्तार लोगों का स्वास्थ्य जांच अनुमंडलीय अस्पताल में करवाने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .