जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की उठी मांग

20 सूत्री की बैठक में योजनाओं के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

By PANCHDEV KUMAR | May 23, 2025 11:26 PM
an image

कौआकोल़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को लगभग 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद 20 सूत्री सह प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष दिलीप कुमार कुशवाहा ने की. बैठक की शुरुआत में नवमनोनित 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार का बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने और उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा को सीओ मनीष कुमार ने बुके देकर स्वागत किया. बैठक में सदस्यों व अधिकारियों के परिचय के बाद बैठक के मुख्य एजेंडा महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी व अद्यतन स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि एक लंबे अरसे के बाद यह बैठक आयोजित की गयी है. इसके लिए वे सभी सदस्यों का धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को नियम के अनुरुप कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों एवं जनता से जुड़ी योजनाओं में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में सदस्यों ने प्रखंड स्तर की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की व इसकी समीक्षा की गयी. मौके पर 20 सूत्री सदस्य अजित वर्मा, मुकुल सिंह, देवेंद्र सिंह, महेंद्र पासवान, शिवालक प्रसाद, ओमप्रकाश चौहान, अविनाश उर्फ मुकेश सिंह, हुसैना खातून, संगीता कुमारी, मन्नू चन्द्रवंशी, बबलू चौधरी, अवधेश राउत, संजू मांझी समेत एमओ राजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल, टीभीओ डॉ हरिशंकर शरण, बीइओ सुशील कुमार, मनरेगा पीओ प्रमोद मिस्त्री, बीसीओ कुंदन बरनवाल, सीडीपीओ अंजली कुमारी, बिजली जेइ अनीश कुमार, प्रधान सहायक संजय कुमार शम्मा, नाजिर गोपाल कुमार, बीडब्ल्यूओ लोकेशनाथ चौधरी, जीविका के बीपीएम, पीएचईडी जेई, स्वास्थ्य प्रबंधक रविचन्द प्रसाद आदि मौजूद थे. आवास सहायक पर लगा आरोप बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाये हैं. 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार ने दरावां के आवास सहायक आदित्य कुमार पर कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए अविलंब हटाने का मुद्दा उठाया गया. अधिकारीयों को कार्यकलाप में सुधार लाने का निर्देश बैठक में कौआकोल बाजार को अतिक्रमणमुक्त करने, नल-जल योजना में सुधार लाने, बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों से कारणपृच्छा करने सहित अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया. इसके अलावा जनवितरण, शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, कृषि आदि विभागों की भी समीक्षा के दौरान समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. 20 सूत्री सदस्य अजित वर्मा ने कहा कि कौआकोल में जनवितरण में काफी घटिया अनाज मुहैय्या कराया जा रहा है,जिस पर सुधार की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version