ककोलत जलप्रपात में मंत्री ने किया पौधारोपण

नवादा न्यूज : डॉ सुनील कुमार ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

By JAVED NAJAF | April 24, 2025 6:43 PM
an image

नवादा न्यूज : डॉ सुनील कुमार ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

बिहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ककोलत जलप्रपात गुरुवार को एक खास मौके का गवाह बना. राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री डॉ. सुनील कुमार अपने काफिले के साथ गुरुवार को पहुंचे. मंत्री ने ककोलत परिसर का परिभ्रमण किया और प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेते हुए आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. अपने भ्रमण के दौरान मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने अपने हाथों से दो पौधे लगाये, जो पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जागरूकता का प्रतीक बने. इस दौरान उनके साथ वन विभाग के रेंजर ऑफिसर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. मंत्री ने हर रविवार, इको-फ्रेंडली काम, एक घंटा पर्यावरण के नाम जैसे प्रेरणादायक नारे को दोहराते हुए लोगों से अपील की कि वे अपनी दिनचर्या में पर्यावरणीय कार्यों को शामिल करें. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार पर्यावरण संतुलन को लेकर पूरी तरह गंभीर है. उन्होंने यह भी जोड़ा की जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें जमीनी स्तर पर पौधारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता जैसे कामों को जनांदोलन बनाना होगा.

मौके पर लगे एक विशेष बैनर में मंत्री डॉ. सुनील कुमार की तस्वीर के साथ पर्यावरण जागरूकता का संदेश लिखा था. उसे लोगों ने सराहा और सेल्फी पॉइंट के रूप में भी इस्तेमाल किया. मंत्री ने कहा कि ककोलत जलप्रपात को पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पर विभाग कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां और भी सुविधाएं विकसित की जायेंगी, ताकि पर्यटक प्रकृति का आनंद लेने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें. मंत्री ने मौके पर मौजूद वन अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सजगता और मेहनत की वजह से ही ककोलत जलप्रपात अपनी नैसर्गिक सुंदरता को बनाये रखने में सफल है. उन्होंने कहा कि यदि आमजन भी इसी तरह पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें, तो हम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित प्रकृति सौंप सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version