नवादा नगर. पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी सनोज कुमार की पत्नी नीतू कुमारी के साथ सदर अस्पताल में लूट की घटना घटी. नीतू कुमारी की बहन खुशबू कुमारी गर्भवती थी और 6 जून को उसे प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. रविवार को नीतू कुमारी अपनी बहन के बच्चे को देखने सदर अस्पताल आयी थी. इसी दौरान दो बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. जब नीतू कुमारी रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास अकेली थी, तब बदमाशों ने उसे एक केमिकल लगे रुमाल को सूंघा दिया. इसके बाद वह बेसुध होकर बैठ गयी. इसके बाद बदमाश उसके कान से सोने की बालियां और एक लॉकेट लेकर फरार हो गये. बदमाशों ने नीतू कुमारी को नोट के आकार में कपड़े में लिपटा हुआ कागज की गड्डी दी थी और कहा था कि इसमें बहुत पैसा है, इसे पकड़ो और थोड़ी देर बाद आकर ले जायेंगे. इसी बीच बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें