कनेक्शन के बाद भी नल से नहीं टपक रहा जल

धमौल पंचायत के कई वार्डों में नल-जल योजना बेकार

By PANCHDEV KUMAR | May 12, 2025 10:53 PM
feature

पकरीबरावां. प्रखंड की धमौल पंचायत में हर घर नल का जल योजना विफल होती दिख रही है. स्थिति यह है कि लगभग दो माह से पंचायत के कई वार्डों में पानी का सप्लाइ नहीं हो पा रही है. इसके कारण ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों की माने तो लगातार इसकी शिकायत किये जाने के बाद भी अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है. धमौल पंचायत के वार्ड नंबर 1,3,4,5,6,7, 8 तक पीएचडी की ओर से घर–घर नल का जल पहुंचाया जाना था. लेकिन, दो माह से पानी का सप्लाइ नहीं मिल पा रही है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करते हैं. ग्रामीणों की माने तो सुबह उनका रूटिंग ही पानी की व्यवस्था करने से शुरू होता है. धमौल सड़क के समीप लगे पहाड़ी चापाकल इन दिनों लोगों के पेयजल आपूर्ति का एकमात्र साधन बना हुआ है. शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हुआ समाधान ग्रामीण बताते हैं कि हर घर नल का जल योजना के तहत पीएचइडी विभाग से सभी जगह कनेक्शन, तो लगा दिया गया है. लेकिन, पानी नहीं गिर रहा है. ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार मालती सिन्हा के पति सुनील सिंह से फोन पर पानी नहीं गिरने की शिकायत की है, लेकिन ठेकेदार इन समस्याओं को नजर अंदाज कर रहा है. इससे लोगों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. धमौल थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान पदाधिकारियों के समक्ष सप्लाइ में पानी नहीं आने का शिकायत कई बार की गयी. दसमें जिलाधिकारी के समक्ष भी इन बातों को रखा गया था. बावजूद इसका निदान अब तक नहीं निकल पाया है. या यू कहें नल का जल योजना इस पंचायत में फिलहाल धीमी है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. अब देखना है कि ग्रामीणों के इस परेशानी का निदान कब होता है कब संबंधित पदाधिकारी की नजर इस ओर जा पाती है. परेशान ग्रामीणों ने कहा अगर घर घर नल का जल नहीं पहुंच पाया, तो जल्द ही सड़क जाम कर आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version