पकरीबरावां. प्रखंड की धमौल पंचायत में हर घर नल का जल योजना विफल होती दिख रही है. स्थिति यह है कि लगभग दो माह से पंचायत के कई वार्डों में पानी का सप्लाइ नहीं हो पा रही है. इसके कारण ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों की माने तो लगातार इसकी शिकायत किये जाने के बाद भी अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है. धमौल पंचायत के वार्ड नंबर 1,3,4,5,6,7, 8 तक पीएचडी की ओर से घर–घर नल का जल पहुंचाया जाना था. लेकिन, दो माह से पानी का सप्लाइ नहीं मिल पा रही है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करते हैं. ग्रामीणों की माने तो सुबह उनका रूटिंग ही पानी की व्यवस्था करने से शुरू होता है. धमौल सड़क के समीप लगे पहाड़ी चापाकल इन दिनों लोगों के पेयजल आपूर्ति का एकमात्र साधन बना हुआ है. शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हुआ समाधान ग्रामीण बताते हैं कि हर घर नल का जल योजना के तहत पीएचइडी विभाग से सभी जगह कनेक्शन, तो लगा दिया गया है. लेकिन, पानी नहीं गिर रहा है. ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार मालती सिन्हा के पति सुनील सिंह से फोन पर पानी नहीं गिरने की शिकायत की है, लेकिन ठेकेदार इन समस्याओं को नजर अंदाज कर रहा है. इससे लोगों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. धमौल थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान पदाधिकारियों के समक्ष सप्लाइ में पानी नहीं आने का शिकायत कई बार की गयी. दसमें जिलाधिकारी के समक्ष भी इन बातों को रखा गया था. बावजूद इसका निदान अब तक नहीं निकल पाया है. या यू कहें नल का जल योजना इस पंचायत में फिलहाल धीमी है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. अब देखना है कि ग्रामीणों के इस परेशानी का निदान कब होता है कब संबंधित पदाधिकारी की नजर इस ओर जा पाती है. परेशान ग्रामीणों ने कहा अगर घर घर नल का जल नहीं पहुंच पाया, तो जल्द ही सड़क जाम कर आंदोलन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें