नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों को गोपनीयता की दिलायी गयी शपथ

NAWADA NEWS.पकरीबरावां प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को एक सादे समारोह में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.

By Vikash Kumar | July 24, 2025 11:11 PM
an image

पकरीबरावां.

पकरीबरावां प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को एक सादे समारोह में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सदर एसडीओ अमित अनुराग ने बुधौली पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया ललन पासवान व पकरीबरावां दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या नौ से निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्य रवींद्र मांझी को शपथ दिलायी. बुधौली पंचायत में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में ललन पासवान ने जीत हासिल कर मुखिया पद पर कब्जा जमाया, जबकि रवींद्र मांझी ने बिना किसी विरोध के वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर सबका ध्यान आकर्षित किया. इस मौके पर पकरीबरावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व प्रभारी अंचलाधिकारी निशांत कुमार भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और उनसे विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version