एक लाख नकदी व दस्तावेज बरादम, साइबर ठग फरार

अकौना डीह में पुलिस टीम ने की छापेमारी

By PANCHDEV KUMAR | April 26, 2025 11:20 PM
feature

नवादा कार्यालय. साइबर पुलिस ने अकौना डीह में छापेमारी कर ठगी के एक लाख से अधिक रुपये सहित कई मोबाइल व ठगी के कई दस्तावेज बरामद किया है. लेकिन, साइबर अपराधी, पुलिस की आहट देख फरार हो गया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना डीह गांव के एक ठिकाने पर छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में ठगी करने की फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया. साइबर अपराधियों के ठिकाने से करीब 1,04, 200 रुपये नकदी सहित मोबाइल 09, चेकबुक पांच, पासबुक एक, एटीएम 10, वोटर कार्ड 01,आधार कार्ड एक जब्त किया गया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अकौना डीह गांव निवासी स्व वरुण सिंह के बेटे चंदन कुमार व बादल कुमार ने भोले भाले लोगो से फ्लिपकार्ड डिलिवरी की नाम पर साइबर ठगी की काम करता था. प्रतिबिंम पोर्टल तथा अन्य साक्ष्य की आधार पर एसपी अभिनव धीमान की निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक की नेतृत्व में एसआइटी टीम के द्वारा छापेमारी की गयी थी, लेकिन आरोपित साइबर अपराधियों ने पुलिस की आहट देख भागने में सफल रहा. उक्त ठिकाने से ठगी की पूरी दस्तावेज बरामद की गयी हैं, जब्त दस्तावेज सहित विभिन्न साक्ष्य की आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आइटी एक्ट की तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि साइबर ठगी करने की जिले की मुख्य इलाका वारिसलीगंज माना जाता है, लेकिन इन दिनों पूरे जिले में साइबर अपराधियों ने अपना पैर पसार रखा है. वारिसलीगंज, पकरीबारवा, काशीचक, रोह के साथ नवादा सदर प्रखंड में भी साइबर अपराधियों का ठिकाना बन गया है. ऑनलाइन फ्लिपकार्ड डिलेवरी की नाम पर बहुत दिनों से लोगों को चुना लगा रहा था. ऐसे सस्ते दर पर बजाज फाइनेंस तथा घनी फाइनेंस की नाम पर ठगी करना तो आम हो गया है. अब साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन डिलेवरी सहित अन्य सरकारी योजनाओं की झांसा देकर भोले-भाले लोगो को ठगी की शिकार बना रहा हैं. ऐसे विभिन्न मोबाइल तथा अन्य स्रोतों से आम लोगों की बीच सावधान तथा सतर्क रहने की लगातार जागरूकता चलाया जा रहा हैं. इसके बाबजूद लोगों ठगे जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version