कोर्ट गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने पेशकार को जड़ा जोरदार थप्पड़

नवादा न्यूज : घटना के विरोध में पेशकर थोड़ी देर के लिए कार्य से रहे अलग

By MANOJ KUMAR | April 24, 2025 6:28 PM
an image

नवादा न्यूज : घटना के विरोध में पेशकर थोड़ी देर के लिए कार्य से रहे अलग

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

नवादा व्यवहार न्यायालय में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी, जब मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने किसी बात को लेकर एक पेशकार के साथ मारपीट शुरू कर दी. गुरुवार को मारपीट के विरोध में कोर्ट में कार्यरत पेशकारों ने खुद को कार्य से अलग कर लिया. इस घटना की सूचना पर नगर थाना के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. उसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा के आश्वासन पर पेशकार घंटों बाद कार्य पर लौट गये.

उत्पाद न्यायालय दो में पदस्थापित पेशकार नवीन कुमार लंच टाइम में किसी कार्य को लेकर कोर्ट गेट से बाहर गये थे. वहां से लौटने के क्रम में गेट पर तैनात पुलिसकर्मी रजनीश कुमार ने किसी बात को लेकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना को लेकर पेशकार आक्रोशित हो गये. पीड़ित पेशकार नवीन कुमार ने बताया कि लंच टाइम में एक परिवार से मिलने गेट पर गया था. वहां से लौटने के क्रम में गेट पर तैनात सिपाही रजनीश कुमार ने रोका था. जब अपना परिचय दिया, तो गाली-गलौज करने लगे. इसका प्रतिकार किया, तो सीधे कान के नीचे थप्पड़ जड़ दिया. ऐसे साथ में रहे दूसरे पेशकार चंदन कुमार ने भी बताया कि आये दिन ऐसी घटना होती है, जिसे दबा दिया जाता है. इस मामले को लेकर पीड़ित पेशकार व पुलिसकर्मी ने नगर थाने में आवेदन दिया है. उसके बाद पेशकार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां विभिन्न तरह की जांच की गयी है.

इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर पेशकर व पुलिसकर्मी के बीच आपस में धक्का-मुक्की हुई है. इसकी जांच की जा रही हैं. ऐसे घटना के बाद आक्रोशित पेशकारों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है, जबकि आक्रोशित पेशकार दोषी सिपाही को निलंबित की मांग कर रहे थे. अब मामला न्यायालय से जुड़ा है, जिसे खुद न्यायिक दंडाधिकारी देखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version