त्योहार की तैयारी. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, सादे लिबास में मौजूद रहेंगे जवानझांकियों में घोड़ा, टमटम, बैलगाड़ी का रहेगा इंतजाम
कैप्शन -शोभायात्रा को लेकर न्यू एरिया में बैठक करते लोग. – पार नवादा बजरंग नगर में बनी श्रीराम की प्रतिमा.प्रतिनिधि, नवादा नगर
आयोजन को दिया जा रहा भव्य रूप
पुरानी बाजार महावीर मंदिर के शोभायात्रा के अध्यक्ष शाश्वत राज चैरसिया ने बताया कि इस साल बंगाल और सासाराम से कलाकार मंगाये जा रहे है. जो राम सीता औऱ हनुमान के रूप का वेश बनायेगा. इसके साथ ही सभी देवी-देवताओं का रूपांतर किया जा रहा है. न्यू एरिया के अंशुमान शर्मा ने तैयारियों को लेकर कहा कि रामनवमी शोभायात्रा में 10 घोड़े,रामसीता का रथ, झारखंड से भांगड़ा मंगाया जा रहा है. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा चमरढोल रहेंगी और बंदरों की टोली ले साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. पार नवादा बजरंग नगर फाटक के पास से श्री राम के प्रतिमा और हनुमान के गेटअप में सैकड़ो राम भक्त शोभायात्रा में शामिल होंगे. वहीं, मंगलवार को शहर में सद्भावना चौक, मेन रोड, पार नवादा के अलावा कई जगहों पर वाहनों के जाने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही उत्पाद विभाग की पुलिस ब्रेथ एनलाइजर लेकर चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है