पांच साल में ही धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ की पुलिया व सड़क धराशायी

Nawada news. प्रखंड क्षेत्र के धमनी और सवैयाटांड़ पंचायतों को जोड़ने वाला एकमात्र धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ व एक महत्वपूर्ण पुलिया भारी बारिश में सड़क के साथ ही बह गयी है.

By KR MANISH DEV | July 16, 2025 6:38 PM
an image

80 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाने को मजबूर हुए ग्रामीण

संवेदक पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क और पुलिया का निर्माण करने वाले संवेदक अंगद कुमार सिन्हा ने अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती है. धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया धीरज कुमार, पूर्व पंचायत समिति सिकंदर राजवंशी, रंजीत पंडित, पूर्व उपमुखिया दीपक कुमार, पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार, शिवनंदन राजवंशी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि 12.650 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2018 के अंत में शुरू होकर वर्ष 2019 के अंत में समाप्त हो गया था. इसके लिए 609.758 लाख रुपये की अनुमानित राशि और पांच वर्षीय अनुरक्षण के लिए 44.48 लाख रुपये की लागत तय की गयी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल और निर्माण मानकों की अनदेखी के कारण ही पुलिया इतनी जल्दी टूट गयी. उन्होंने सड़क निर्माण और उसके बाद के अनुरक्षण कार्य की गहन जांच की मांग की है, ताकि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई हो सके.

सवैयाटांड़ के ग्रामीणों के लिए बढ़ीं दुश्वारियां

अधिकारी का लीपापोती भरा बयान और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने एक विचित्र बयान देते हुए कहा कि उन्हें भारी बारिश के कारण धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ में सड़क का एक टुकड़ा बह जाने की सूचना है, किंतु पुलिया के टूटने की सूचना नहीं है. हालांकि, उन्होंने तुरंत कनीय अभियंता को स्थल का भौतिक निरीक्षण करने का आदेश दिया है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही पुलिया का निर्माण करवाया जायेगा, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में हो रही असुविधा दूर हो सके. गौरतलब है कि यह घटना सिर्फ एक पुलिया का टूटना नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का एक जीता-जागता उदाहरण है,जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version