नियमित वेतन और भविष्य निधि की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने की हड़ताल

NAWADA NEWS.नियमित वेतन भुगतान और भविष्य निधि की मांग को लेकर हिसुआ नगर पर्षद के सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे नगर में सफाई का काम ठप पड़ गया.

By Vikash Kumar | July 17, 2025 5:29 PM
an image

पूर्व के दिये आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के सफाईकर्मी, अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान

प्रतिनिधि, हिसुआ

माह की पहली से 10 तारीख तक नियमित भुगतान की मांग

इसके अलावा हर माह की पहली से 10 तारीख तक नियमित भुगतान, कई वर्षों से लंबित भविष्यनिधि की राशि को अपडेट करने की मांग की गयी है. सफाईकर्मियों ने कहा कि नियमित भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने बताया कि वे नगर पर्षद के पुराने सफाईकर्मी हैं और उनका वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग स्तर से न होकर कार्यालय स्तर से किया जाता है. आवेदन देने वालों में सफाईकर्मी अध्यक्ष दिलीप कुमार, जगन रविदास, मनोज रविदास, गिरानी रविदास, पिंटू डोम, लालजीत, शंकर रविदास, विक्रम रविदास, अनिल राजवंशी अजीत रविदास, राजकुमार रविदास, छोटू डोम, संतोष रविदास, रंजीत राम, रूंजय दास, सत्येंद्र सिंह, संजय डोम, रंजीत रविदास आदि हैं.

रविवार को मेगा कैंप लगाया जायेगा: इओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version