मेसकौर के नौडीहा से बहू के साथ बाजार गयी थी किरण देवी, पर लौटी नहीं
कैप्शन- किरण देवी के रोते-बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, मेसकौर गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कचहारा गांव स्थित पहाड़ से एक महिला का कंकाल बरामद हुआ है. वह विगत आठ जून से लापता मेसकौर प्रखंड की मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत हरला गांव के टोला नौडीहा निवासी कृष्णा राजवंशी की पत्नी किरण देवी (40) का बताया जा रहा है. कंकाल बरामद होने की सूचना पर प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे गांव में या खबर आग की तरफ फैल गयी और गांव के लोग घटना की जानकारी मिलने के बाद हैरान हो गये. किरण देवी की सास चंदेश्वरी देवी ने बताया कि मोबाइल पर किसी ने बहु किरण देवी के कपड़े का फोटो भेजा. हमलोगों ने कपड़े से उसकी पहचान की. इसके बाद घटनास्थल पर जाकर देखा, तो बहु किरण देवी का ब्लाउज, साड़ी जो पहन कर घर से निकली थी, वे सब कंकाल के पास पड़े हुए थे. वहीं चाबी, जंतर, पासबुक, नकद 1340 रुपये आदि बरामद हुए. इसके बाद मेसकौर सहित तीन थानाें की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल सहित सभी सामान को बरामद किया.
क्या कहते हैं ग्रामीण
क्या कहती है पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है