16 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए ब्रीफिंग करके दी गयी विशेष जानकारी
कैप्शन- बैठक करते डीएम व अन्य अधिकारी. – बैठक में शामिल अधिकारी.प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे की रहेगी व्यवस्था
कंट्रोल रूम रहेगा सक्रिय
परीक्षा की निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय में की गयी है. जिसका दूरभाष नंबर 06324-212261 है. नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक एवं जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा के लिए वरीय अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है.एसपी ने कहा-गेट पर हो सही से जांच
कदाचार रोकने के लिए रहेगी कड़ी व्यवस्था
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, मोबाइल जैमर, फोटोग्राफी, पुलिस बल एवं वाहन की व्यवस्था की गयी है. यातायात डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करें. परीक्षा अवधि के दौरान नवादा और रजौली एसडीओ को पेट्रोलिंग के लिए निर्देश दिया गया है. इसके अलावे परीक्षा के दौरान केंद्र के 500 मीटर के दायरे में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे होटल, लॉज व फोटो स्टेट की दुकान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है