प्रभारी सीओ, कर्मचारी और शिकायतकर्ता से की पूछताछ

निगरानी की टीम जांच के लिए पहुंची सिरदला अंचल कार्यालय

By ASHUTOSH KUMAR | June 5, 2025 5:05 PM
an image

निगरानी की टीम जांच के लिए पहुंची सिरदला अंचल कार्यालय

अफसर, कर्मियों व अन्य लोगों का बयान किया कलमबद्ध

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

प्राप्त जानकारी अनुसार, पटना निगरानी थाना से दो सदस्यीय टीम बुधवार की दोपहर पहले सिरदला अंचल कार्यालय पहुंची. वहां कार्यालय में मौजूद प्रभारी अंचल अधिकारी अभिनव राज और अन्य राजस्व कर्मचारियों से मामले से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त की. उनके बयानों को अपनी डायरी में दर्ज किया. वहां से करीब एक घंटे के बाद निगरानी की टीम रिश्वतखोरी में गिरफ्तार राजस्व कर्मी रविशंकर कुमार के सिरदला बाजार स्थित निजी आवास पर पहुंची. वहां के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद निगरानी की टीम कांड के वादी रहे मो आमिर हमजा से पूछताछ करने के लिए उपरडीह मौजा के भट्टबिगहा गांव पहुंची. वहां टीम ने शिकायतकर्ता के अलावा कांड में उल्लेखित गवाहों समेत आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटायी. वहां करीब आधा घंटे तक छानबीन और पूछताछ करने के बाद देर शाम निगरानी की टीम वापस पटना लौट गयी. बता दें कि 28 अप्रैल को सिरदला अंचल स्थित अभिलेख भवन में पटना निगरानी थाना के 27 सदस्यीय धावा दल ने छापेमारी कर 20 हजार रुपये घूस लेते उपरडीह मौजा के रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी रविशंकर कुमार को रंगेहाथों दबोच लिया था.

एक लाख 70 हजार रुपये कैश बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version