बिजली चोरी के मामले में पांच लोगों पर “1.25 लाख लगा जुर्माना
विद्युत चोरी की शिकायत पर टीम ने की छापेमारी
By VISHAL KUMAR | June 14, 2025 4:31 PM
मेसकौर.
विद्युत चोरी की शिकायत पर मेसकौर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार व मानव बल धर्मवीर कुमार, दीपू कुमार व मुकेश कुमार की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. टीम ने बड़ोसर पंचायत व मिर्जापुर पंचायत की अलग-अलग जगह छापेमारी कर विद्युत चोरी करते पांच लोगों को पकड़ा. इसके बाद थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. बड़ोसर निवासी नरेश साव पर लगभग 29 हजार रुपये, भगवान साव पर 34 हजार रुपये, मिर्जापुर पंचायत के झिकटिया निवासी विद्यनंद पासवान पर 15 हजार रुपये, झिकटिया निवासी कमला देवी पर 23 हजार रुपये व झिकटिया निवासी निर्मला देवी पर साढ़े छबीस हजार रूपये जुर्माना लगाया गया. थानाध्यक्ष मेसकौर सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी का मामला सामने आया. इसमें विद्युत विभाग को सवा लाख से अधिक रुपये राजस्व की क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .