नवादा शहर स्थित एक प्रतिष्ठित घड़ी शोरूम के दुकानदार ने नगर थाना पहुंच कर अजनबी ग्राहक के खिलाफ एक कीमती घड़ी चोरी कर लिए जाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवायी है. पीड़ित दुकानदार राजीव कुमार ने आवेदन में बताया गया है कि दुकानदारी में व्यस्त था. इसी बीच एक अजनबी ग्राहक आया और बगैर अनुमति काउंटर से एक कीमती घड़ी निकाल कर छेड़छाड़ करने लगा. जिसइ बाद ग्राहक को तसल्ली रखने की हिदायत भी दी गयी. इसी दौरान दुकानदारी में व्यस्त देख अजनबी ग्राहक चोरी की नीयत से घड़ी लेकर निकल गया. चोरी किये गये घड़ी की कीमत 44 हजार 09 सौ 95 रुपये बतायी गयी है. गायब घड़ी को काउंटर में नहीं देख जब खोजबीन को लेकर दुकान में मौजूद सीसीटीवी का अवलोकन किया गया तो मालूम हुआ की कीमती टाइम्स कंपनी का घड़ी, तो 18 मई को ही अजनबी ग्राहक द्वारा चोरी कर ली गयी है. इसके बाद नगर थाना पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज से जुड़ा पेन ड्राइव व आवेदन दिया. इसके आलोक में नगर थाना की पुलिस ने पीड़ित दुकानदार से प्राप्त आवेदन को पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .