फोटो-सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस. ट्रैक्टर सहित ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस नवादा कार्यालय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (एचएच) 20 पर एक ट्रैक्टर व ट्रक में टक्कर हो गयी. जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गयी. ट्रैक्टर पर सीमेंट लदा हुआ था, जो वारिसलीगंज से सीमेंट लेकर नवादा जा रहा था. इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर और ट्रक की जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर गांव निवासी स्व सरयुग मांझी के बेटे अरविंद मांझी के रूप में हुई है. चालक की मौत सुन परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. ट्रक चालक सहित अन्य फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें