प्रतिनिधि, अकबरपुर राजमार्ग संख्या- 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेब मोड़ के पास चार दिन पूर्व हवा हवाई बस व हाइवा की टक्कर में घायल कस्तूरबा बालिका विद्यालय के वार्डन सविता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने 2008 में अकबरपुर कस्तूरबा विद्यालय में योगदान की थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्या कुमार ने बताया कि सविता देवी अकबरपुर कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय में वार्डन थी. वह विद्यालय के कार्य से नवादा जा रही थी, तभी बरेब मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी. जिसका पटना में निधन हो गया. बीइओ ने बताया कि वार्डन नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के दौलाचक गांव के रहने वाली थी. मध्य विद्यालय अकबरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि वह बहुत ही मृदुभाषी महिला थी. वह अपने काम को बहुत ही अच्छी तरीके से करती थी.
संबंधित खबर
और खबरें