नवादा न्यूज : विधवा से परिजनों ने की मारपीट, थाना में विवाद सुलझा
प्रतिनिधि, रजौली.
स्थानीय थाना क्षेत्र के घसियाडीह मुहल्ले में जमीन विवाद में सोमवार की देर रात घर की एक विधवा महिला व उसकी दो छोटी बेटियों को परिजनों ने मारपीट कर जबरन घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने थाना के सरकारी नंबर एवं डायल 112 की टीम को सूचना देकर मदद मांगी. सूचना के बाद थाने में पदस्थापित पीएसआइ सचिन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित विधवा महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला घसियाडीह मुहल्ला निवासी स्व. विनोद चौधरी की पत्नी गुड़िया देवी है, जो अपनी दो छोटी बेटियों के साथ घर में रहती हैं. पीड़िता ने बताया कि उसके परिजन स्व. जागो चौधरी की पत्नी मानती देवी, मानती देवी की बेटी शोभा देवी, शोभा देवी की बेटी खुशी कुमारी व बेटा राजू कुमार के अलावे बघवा देवी व उसके बेटे विकास कुमार घर से भगाने के लिए हमेशा गाली-गलौज व मारपीट करते हैं. जमीन के लाभ लालच में परिजन हमेशा उन्हें परेशान करते रहते हैं. बीती रात्रि विकास कुमार ने घर से सभी को बाहर निकालकर मुख्य दरवाजाे में ताला जड़ दिया.क्या कहते हैं थानेदार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है