फौजी के बंद घर से लाखों की संपत्ति की चोरी

कहरिया गांव में फौजी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

By UDAY KR BHARTI | June 17, 2025 6:09 PM
an image

कहरिया गांव में फौजी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

हिसुआ थाना क्षेत्र के कहरिया गांव में फौजी के बंद मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. चोर बंद घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे. बताया गया कि फौजी कुणाल कुमार अपनी ड्यूटी पर बाहर थे और पत्नी ब्यूटी देवी कुछ दिनों के लिए बच्चों के साथ अपने पुराने घर गया जी गयी थी. ब्यूटी देवी जब बच्चों के साथ हिसुआ पहुंची, तो पाया कि घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उसने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों को आरोपित कर केस दर्ज कराया है. आवेदन के अनुसार, पति कुणाल कुमार सेना में हैं. वे लोग मूल रूप से गया जी जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सारसू गांव के निवासी हैं. ब्यूटी कुमारी ने बताया कि वे लोग नया मकान कहरिया गांव में बनाये हैं, जहां बच्चों के साथ रहते हैं. बच्चों की छुट्टी की वजह से 15 दिन पूर्व गांव चले गये थे. मंगलवार को वापस आने पर पाया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है. घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर से 10 हजार रुपये नकदी सहित लाखों के जेवरात चोर ले उड़े हैं. महिला ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना देने की बात कही, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. ब्यूटी देवी ने बताया कि थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version