नवादा न्यूज : गर्मी में राहत पाने के लिए ककोलत जलप्रपात में सैलानियों की उमड़ रही भीड़
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
भीषण गर्मी में राहत की तलाश कर रहे सैकड़ों सैलानी प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ककोलत जलप्रपात की ओर रुख कर रहे हैं. इससे जलप्रपात की ओर जाने वाले रास्तों पर ऐसी भीड़ जुटी कि ककोलत से लेकर अकबरपुर तक सड़क पर जाम की लंबी लकीर खिंच गयी. करीब चार घंटों तक लगे भीषण जाम ने आम लोगों से लेकर पर्यटकों तक को बेहाल कर दिया. सुबह नौ बजे से शुरू जाम दोपहर एक बजे तक रहा. इस जाम की शुरुआत सुबह करीब नौ बजे उस वक्त हुई, जब नवादा, गया, शेखपुरा और झारखंड के गिरिडीह जैसे जिलों से सैलानियों के वाहन ककोलत जलप्रपात की ओर बढ़ने लगे. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गयी और प्रशासन की ओर से नियंत्रण के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण सड़क पर वाहन धीरे-धीरे रेंगने लगे. ककोलत से लेकर थाली चौक, पहलवान मोड़ चौक होते हुए अकबरपुर तक जाम की स्थिति बन गयी. दोपहर करीब एक बजे के बाद कहीं जाकर स्थिति थोड़ी सामान्य हो सकी. राहगीरों, छात्र-छात्राओं और मरीजों को भारी परेशानी है.इस भीषण जाम का असर सिर्फ सैलानियों पर ही नहीं पड़ा, बल्कि स्थानीय लोग भी खासे परेशान रहे. स्कूल, कॉलेज और काम पर जाने वाले छात्र-छात्राओं व कर्मियों को निर्धारित समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया. मरीजों को लेकर जा रही गाड़ियां भी घंटों तक जाम में फंसी रहीं, जिससे आपात स्थितियां उत्पन्न हो गयीं. ककोलत के रास्ते में लगने वाले दुकानदारों के लिए यह भीड़ दोहरी स्थिति लेकर आयी. एक ओर दुकानों पर ग्राहकों की संख्या बढ़ी, जिससे व्यापार में वृद्धि हुई, तो दूसरी ओर जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण ग्राहकों की पहुंच बाधित रही.
स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि हर साल ककोलत में गर्मी के दिनों में भारी भीड़ लगती है. इसके बावजूद न तो पुलिस बल की तैनाती होती है और ना ही कोई यातायात नियंत्रण योजना बनायी जाती है. सड़क पर अवैध पार्किंग और वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही से हालात और बिगड़ जाते हैं. सीओ संजीव कुमार ने बताया कि जाम की स्थिति किस कारण से बनती है, इसे देखना होगा. साथ ही ककोलत के रास्ते में अवैध रूप से छोटे व बड़े वाहनों को पार्किंग करने पर उसे हटाया जायेगा. इसके अलावा रोड के किनारे ठेला लगाने वालों को भी हटाया जायेगा. नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है