आज होगी सरकारी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी

पढ़ेंगे, बढ़ेंगे व सीखेंगे हम की थीम पर संगोष्ठी का होगा आयोजन

By VISHAL KUMAR | May 30, 2025 5:37 PM
feature

पढ़ेंगे, बढ़ेंगे व सीखेंगे हम की थीम पर संगोष्ठी का होगा आयोजन

प्रतिनिधि,

मेसकौर.

मेसकौर प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में आज शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन होगा. शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद प्रखंड में संगोष्ठी के आयोजन की तैयारी शुरू भी हो गयी है. स्कूलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है. ‘पढ़ेंगे, बढ़ेंगे व सीखेंगे हम’ की थीम पर सरकारी स्कूलों में संगोष्ठी का आयोजन होगा. इस संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यालय से मिलने वाले सहयोग के बारे में अभिभावकों को बताना है. साथ ही गर्मी की छुट्टी के दौरान विद्यार्थियों के सतत सीखने के लिए अभिभावकों को सशक्त और जागरूक बनाना है. संगोष्ठी के दिन सबसे पहले वर्ग शिक्षक अपनी-अपनी कक्षा में अभिभावकों का स्वागत करेंगे. इस दिन स्कूलों में सरकार द्वारा दी जाने वाली शिक्षण सहायक सामग्रियों मसलन स्टूडेंट टीएलएम किट, एफएलएन किट, पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, डायरी आदि की प्रदर्शनी लगेगी. बीइओ संजय जायसवाल ने बताया कि अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी को लेकर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा गया है. गर्मी की छुट्टी में बच्चों को दिये गये होमवर्क से अभिभावकों को अवगत कराया जायेगा. हर घर एक पाठशाला की जानकारी दी जायेगी. आयोजित संगोष्ठी में सभी अभिभावक और छात्र-छात्राओं को उपस्थित रहना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version