
रजौली.
घसियाडीह मुहल्ले में एक बंद घर से ढाई लाख रुपये नकद व लाखों रुपये के सोने के जेवरात चोरी कर ली गयी है. कुछ हफ़्ते पहले ही एक पुलिसकर्मी के घर से करोड़ों की चोरी हुई थी. घसियाडीह मुहल्ले निवासी रामेश्वर प्रसाद, जो दशकों से रजौली के एक स्थानीय होटल में कार्यरत हैं. उसने बताया कि तीन साल पहले ही एक छोटा-सा घर बनवाया था. शुक्रवार की रात वे होटल में ही रुक गये थे. शनिवार की सुबह जब वे अपने घर लौटा, तो मुख्य दरवाजा खुला मिला. घर के सभी कमरों के ताले टूटे थे. अलमारी और बक्से खुले पड़े थे. रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके जीवन भर की कमाई 2.5 लाख रुपये नकद व उनके परिवार की अमूल्य धरोहर-दो सोने की अंगूठियां और एक सोने का चैन-चुरा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है