
चंदवा़ झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के लोगों ने शनिवार को बोदा पंचायत के चिरो गांव का दौरा किया. इनमें यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू के अलावे मो अलाउद्दीन उर्फ पप्पू, धनेश्वर तुरी समेत अन्य लोग मौजूद थे. दौरे के क्रम में पाया गया कि चिरो तुरी टोला से गुड़गांवा के बीच की सड़क बारिश में बह गयी है. सड़क किनारे बड़ा गड्ढा बन गया है. इससे इस पथ पर आवागमन काफी मुश्किल हो गया है. इसके अलावे रवि लोहरा पिता मुनि लोहरा का घर ढह गया है. इसके अलाावा भी कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया है. इस संबंध में यूनियन के अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. सड़क के अलावे पुल-पुलिया भी बह गये हैं. प्रशासन को इसका आकलन करना चाहिए. जल्द से जल्द राहत कार्य चलाने की पहल करनी चाहिए. ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. श्री साहू ने बताया कि देवठान लोहरा के घर से महेश लोहरा के घर तक पीसीसी सड़क की जरूरत है. इसके अलावे राजेंद्र लोहार के घर से फुलदेव के घर तक तथा राजेंद्र लोहार के घर से चिरो गरदाग काली सड़क तक जर्जर रोड को पीसीसी सड़क बनाने की जरूरत है, ताकि ग्रामीणों को बरसात में परेशानी ना हो. बताया कि रवि का घर है लेकिन वह इस बारिश में कही और शरण लिये हुए है, उसके लिए जल्द से जल्द व्यवस्था बनायी जाये. मौके पर प्रताप तुरी, अहलाद यादव, चुन्नू तुरी, जितेंद्र लोहार, दिलीप तुरी, मंगल गंझू, सुनील उरांव, संतोष तुरी, कपिल तुरी, दिनेश तुरी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है