Nawada में लापता हुए तीन भाई, 35 करोड़ की ठगी का आरोप, चारों ओर हड़कंप

Nawada : एक साथ तीन सहोदर भाइयों के गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस अलर्ट हो गयी है.

By Paritosh Shahi | October 22, 2024 2:52 PM
an image

Nawada: नवादा जिला के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर गांव की मेहरूनिशा नामक एक महिला ने सिरदला थाने में आवेदन देकर पति सहित तीन भाइयों के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है. लापता तीनों भाइयों पर विभिन्न तरह से आमलोगों से 35 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस महकमा सहित सिरदला, रजौली, मेसकौर, नरहट व हिसुआ प्रखंड में हड़कंप मच गया है.

पुलिस महकमा अलर्ट पर

एक साथ तीन सहोदर भाइयों के गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम में शामिल रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम तीनों भाइयों की तलाश में में जुट गये हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो शुरुआती जांच में पीड़ित महिला की शिकायत और टेक्निकल इनपुट में काफी भिन्नता पायी गयी.

लावारिस स्थिति में मिली गाड़ी

पीड़ित महिला के अनुसार, गाड़ी समेत तीनों लापता भाई पटना गये हुए थे, जबकि पटना शहर से पहले टोल प्लाजा पर जांच में गाड़ी समेत तीनों भाई पहुंचे ही नहीं हैं. सीडीआर के मुताबिक, तीनों भाइयों का लास्ट लोकेशन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पाया गया, जहां मोबाइल बंद हुआ था. हालांकि, वाराणसी पुलिस के मुताबिक, लापता तीनों भाइयों की गाड़ी रोहनिया थाना क्षेत्र में वाराणसी-इलाहाबाद हाइवे के सर्विस लेन से लावारिस स्थिति में बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें: पटना के इन प्राइवेट स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, लिस्ट जारी, जानें वजह

Smart Meter और भूमि सर्वे को लेकर आया बड़ा अपडेट, डीएम ने दिया अल्टीमेटम

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version