पकरीबरावां के कचना मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा
कार्यक्रम में शामिल होकर बिशनपुर गांव से लौट रहे थे सभी
प्रतिनिधि,
पकरीबरावां.
नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ के पास गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बुधौली की ओर से पकरीबरावां लौट रहे थे, तभी पकरीबरावां की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.मृतकों की पहचान :
हादसे में छिना गया इकलौता पुत्र
क्या कहते हैं थानेदार
स्थानीय लोगों ने कहा
इधरआये दिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कचना मोड़ पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है