नगर पर्षद की स्थायी सशक्त समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
प्रतिनिधि, हिसुआ़
गुरुवार को हिसुआ नगर पर्षद की सशक्त समिति की बैठक हुई, जिसमें कई प्रस्ताव पारित किये गये. कार्यपालक पदाधिकारी अतीश रंजन की देखरेख और मुख्य पार्षद पूजा कुमारी की अध्यक्षता में शहर के जनहित और राजस्व आमद के कई अहम फैसले लिये गये. जाम व अतिक्रमण हटाने पर निर्णय लिया गया. आपका शहर, आपकी बात पर आम लोगों की बातों और मांगों पर लगभग प्रस्ताव पारित कर लिये गये. इसके अलावा रौशनी, पानी, शौचालय, दुकान निर्माण, कचरा प्रबंधन संयंत्र लगाने समेत कई जनहित और अहम प्रस्ताव पारित किये गये. 16 जून को सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित सभी प्रस्तावों की संपुष्टि की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी अतीश रंजन ने बताया कि आपका शहर, आपकी बात के तहत आम लोगों से राय ली गयी थी, उनकी बातों और मांगों पर लगभग प्रस्तावों को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. जनता की मांग के अनुरूप जनहित के काम होंगे. नगर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कुल तीन हजार स्ट्रीट लाइटों की खरीद करने के लिए प्राक्कलन बना और उसका प्रस्ताव पारित किया गया.चार स्थानों पर महिला शौचालय बनाने और पांचू तालाब के पास पानी साफ करने के लिए एपएलसीटी बनाने का काम होगा. साफ पानी का इस्तेमाल घरों और अन्य कार्यों में किया जायेगा. कचरा प्रबंधन के लिए तिलैया नदी के समीप का स्थान चिह्नित किया गया, जिसके लिए टेंडर आदि की स्वीकृति दी गयी. राजस्व आमद के लिए जगह-जगह पर दुकान बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
हिसुआ वाहन स्टैंड का दो बार टेंडर हुआ, लेकिन टेंडर लेने वाले असफल रहे. फिलवक्त चुंगी की वसूली नहीं हो रही है, जिससे नगर पर्षद को राजस्व का नुकसान हो रहा था. उसका फिर से तीसरी बार टेंडर कराने का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही जब तक नया टेंडर नहीं होता है, तब तक नगर पर्षद के तहत चुंगी वसूली का काम शुरू कर दिये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में उपमुख्य पार्षद टिंकू चौधरी, पार्षद अशोक कुमार, विनोद चंद्रवंशी, मुख्य लेखापाल जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है