ट्रक व कार की टक्कर में तीन बारातियों की मौत, दो जख्मी

नवादा न्यूज. बारात से लौट रहे थे पाली गांव निवासी पांच दोस्त

By UDAY KR BHARTI | May 18, 2025 5:52 PM
an image

नवादा न्यूज. बारात से लौट रहे थे पाली गांव निवासी पांच दोस्त

एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

नवादा-सिकंदरा पथ के कादिरगंज के कोनिया मोड़ पर हुई घटना

प्रतिनिधि, हिसुआ़ न

वादा-सिकंदरा पथ के कादिरगंज के कोनिया मोड़ के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में हिसुआ नगर पर्षद क्षेत्र के छोटी पाली गांव निवासी तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. दो की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. शनिवार की रात पांचों दोस्त कार में सवार होकर रोह रूपौ के धनवां गांव बारात में गये थे. लगभग दो बजे रात में वे बारात से वापस लौट रहे थे. कोनिया मोड़ के समीप कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई. इस घटना में पूर्व उपमुखिया अयोध्या प्रसाद के पुत्र पंकज चंद्रवंशी, स्व हीरा प्रसाद के पुत्र धीरेंद्र उर्फ कारू चंद्रवंशी और स्व भीम सिंह के पुत्र रंजीत उर्फ नत्थुन चंद्रवंशी की मौत हुई है, जबकि दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन कुशवाहा बुरी तरह से जख्मी हैं. उन्हें गंभीर हालत में नवादा से इलाज के बाद पावापुरी बिम्स रेफर किया गया है. बताया गया कि पांचों दोस्त पाली गांव निवासी यमुना बाबू के पौत्र की बारात में गये थे. रात को बारात के वापस लौट रहे थे. अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिसमें पंकज चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गंभीर रूप से घायल नत्थुन चंद्रवंशी की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई. दुर्गा चंद्रंवंशी और जयनंदन कुशवाहा का इलाज बिम्स पावापुरी में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को पाली गांव लाया गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों के शवों के गांव पहुंचने पर परिजन चीत्कार उठे. महिलाओं की चीख और विलाप से गांव के लोगों के आंसू निकल रहे थे. तीनों परिवारों ने घर का मुखिया और कमाऊ बेटे को खो दिया. आस-पास के सटे मुहल्लों के तीन लोगों की मौत से लोग काफी मर्माहत हैं. तीनों परिवार को धैर्य दिलाने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है, जबकि मृतकों की मां, पत्नी और बच्चों का बुरा हाल है. उन्हें बेसहारा हो जाने की बातें कह लोग काफी दुखी हो जता रहे हैं. गांव में शादी का माहौल मातम में बदल गया. पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version