आज का आइडिया, कल का बिहार थीम पर होगा बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025
NAWADA NEWS.बिहार सरकार के उद्योग विभाग के नेतृत्व में, स्टार्टअप बिहार, योर स्टोरी व द भारत प्रोजेक्ट के सहयोग से बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन 29 जुलाई को होगा.यह कार्यक्रम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, नवादा परिसर में आयोजित होगा.
By VISHAL KUMAR | July 17, 2025 8:05 PM
29 जुलाई को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा कार्यक्रम
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
आज का आइडिया, कल का बिहार की भावना के साथ शुरू किया गया बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025, बिहार में नवाचार और उद्यमशीलता को नई दिशा देने की ओर एक सार्थक पहल है. बिहार सरकार के उद्योग विभाग के नेतृत्व में, स्टार्टअप बिहार, योर स्टोरी व द भारत प्रोजेक्ट के सहयोग से बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन 29 जुलाई को होगा.यह कार्यक्रम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, नवादा परिसर में आयोजित होगा. इस राज्यव्यापी महोत्सव का उद्देश्य छात्रों, युवाओं, नवाचारियों, सामाजिक बदलाव लाने वाले व्यक्तियों व नये उद्यमियों के श्रेष्ठ विचारों को पहचानना और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करना है. जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि फेस्टिवल के माध्यम से बिहार के 38 जिलों से 10,000 से अधिक विचार एकत्र करने का लक्ष्य है. चयनित श्रेष्ठ विचारों को जिला व राज्य स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. साथ ही प्रतिभागियों को सीआइएमपी, आइआइटी पटना व टीआइइ पटना जैसे संस्थानों से इनक्यूबेशन समर्थन, अनुभवी विशेषज्ञों और निवेशकों से मार्गदर्शन व नेटवर्किंग का लाभ, योर स्टोरी जैसे प्लेटफार्मों पर अपने विचार को प्रस्तुत करने का मौका भी मिलेगा. इसके अतिरिक्त, स्टार्टअप बिहार के माध्यम से फंडिंग सहायता प्राप्त करने की संभावना भी प्रदान की जायेगी. महोत्सव में छात्र, नए उद्यम शुरू करने के इच्छुक व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह, नवाचार करने वाले युवा तथा वे सभी नागरिक भाग ले सकते हैं, जिनके पास समाज को बदलने वाला कोई प्रभावशाली विचार है. इच्छुक प्रतिभागी अपने विचार भेजने के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, जिसके लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी गयी है. साथ ही, इच्छुक व्यक्ति अपना विचार व्हाटस्अप पर भी भेज सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .