महिलाओं के लिए छोटे-बड़े बाजारों में बनेंगे शैचालय

डीएम ने बीडीओ व सीओ को जगह की तलाश करने का सौंपा टास्क

By BABLU KUMAR | May 25, 2025 8:29 PM
an image

डीएम ने बीडीओ व सीओ को जगह की तलाश करने का सौंपा टास्क

प्रतिनिधि, नवादा नगर.

महिला संवाद में उठी थी आवाज

राज्य सरकार की ओर से संचालित किये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम में सबसे अधिक आवाज बाजार में सार्वजनिक महिला शौचालय बनाने को लेकर ही उठी थी. घरों से मार्केटिंग के लिए निकलने के बाद शौचालय आदि की सबसे अधिक समस्या महिलाओं को होती है. उन्हें कई बार शर्मसार होना पड़ता है. ग्रामीण बाजारों की बात तो दूर नवादा के शहरी क्षेत्र में भी शौचालय नहीं है. सद्भावना चौक सहित अन्य बस स्टैंडों में शौचालय नहीं होने से परेशानी होती है. सरकार व प्रशासन की घोषणा से लग रहा है कि महिला संवाद में उठाये गये मुद्दों का असर अब धरातल पर दिखेगा.

शौचालय निर्माण का काम डीएमएफ करेगी, जबकि इसका संचालन जीविका की महिलाओं के द्वारा किया जायेगा. 15वीं वित्त आयोग या षष्ठम राज्य वित्त आयोग से इन शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. शौचालय निर्माण के लिए न्यूनतम 45×40 वर्ग फुट भूमि की आवश्यकता होगी. इसके नियमित संचालन एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी ‘जीविका’ समूहों को सौंपी जायेगी.

महिलाओं ने जतायी खुशी

यह पहल जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बाजारों की समग्र व्यवस्था भी बेहतर होगी. महिलाओं ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की तथा मांग की कि सभी बाजारों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाये.

प्रारंभिक चरण में इन बाजारों में बनेगा शैचालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version