भीषण गर्मी से राहत पाने ककोलत जलप्रपात में उमड़े सैलानी

Nawada news. बिहार में लगातार बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोग अब राहत के लिए प्राकृतिक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. गोविंदपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात इन दिनों सैलानियों की भारी भीड़ से गुलजार है.

By JAVED NAJAF | April 21, 2025 10:03 PM
an image

पहुंच रहे हैं हजारों पर्यटक प्रतिदिन, इस बार जाम से राहत

कैप्शन:- ककोलत जलप्रपात में सैलानियों की भीड़.

हर दिन हजारों सैलानियों के साथ-साथ हजारों वाहन भी जलप्रपात तक पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार स्थिति पहले से काफी बेहतर है. प्रशासन द्वारा की गयी समुचित पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट के चलते भीषण जाम की समस्या से सैलानियों को राहत मिल रही है. जलप्रपात मार्ग पर पुलिस बल और होमगार्ड की तैनाती की गयी है, जो यातायात को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सैलानियों की भीड़ के बीच एक बात जो सबका ध्यान खींच रही है, वह है मुख्य आकर्षण बना ‘I AM AT KAKOLAT’ सेल्फी प्वाइंट का क्षतिग्रस्त होना. यह प्वाइंट न केवल पर्यटकों के लिए एक यादगार स्थान रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर ककोलत की पहचान भी बना था. अब इसका क्षतिग्रस्त होना पर्यटकों के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है. कई लोगों ने इसे जल्द मरम्मत करने की मांग की है. जलप्रपात की ठंडी धाराओं में नहाकर लोग गर्मी से राहत पा रहे हैं. परिवार के साथ पिकनिक मनाने वालों की संख्या बढ़ रही है. बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी प्राकृतिक शीतलता का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

भीड़ से स्थानीय दुकानदारों का पौ-बारह

सैलानियों की बढ़ती भीड़ से स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों को अच्छा लाभ हो रहा है. खाने-पीने के स्टॉल, खिलौनों की दुकानें, पार्किंग सेवाऐं सभी जगह ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि भीड़ बढ़ने से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. प्रशासन द्वारा डस्टबिन की व्यवस्था की गयी है, लेकिन जागरूकता की कमी से कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेर लगने लगे हैं. ककोलत में इस बार की व्यवस्था पहले की तुलना में कहीं बेहतर मानी जा रही है. पुलिस, पानी की उपलब्धता, शौचालय व्यवस्था और पार्किंग इन सभी पर प्रशासन की पकड़ मजबूत नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version