Bihar: चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, नवादा में सड़क हादसे ने छीन ली पूरी दुनिया

Bihar: नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्री को रौंद डाला. इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी को मामूली चोटें आईं. घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया.

By Anshuman Parashar | April 18, 2025 11:25 AM
feature

Bihar: बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब सड़क किनारे पैदल चल रहे एक पिता-बेटी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया. इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी को मामूली चोटें आई हैं. घटना पथरा गांव के पास की है, जिसने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है.

सामान खरीदकर घर लौटते समय हुआ हादसा

मृतक की पहचान पथरा इंग्लिश गांव निवासी 32 वर्षीय राजू यादव उर्फ राजू कुमार के रूप में हुई है. सोमवार दोपहर राजू अपनी बड़ी बेटी के साथ गांव से बाजार गए थे. दोनों खरीदारी कर वापस लौट ही रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजू दूर जाकर गिरे और मौके पर ही उनकी हालत नाजुक हो गई.

पावापुरी ले जाते वक्त तोड़ा दम

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल घायल राजू को सदर अस्पताल नवादा पहुंचाया. वहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताकर पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें टूट गईं. पावापुरी पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चार बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया

राजू यादव ड्राइवर के तौर पर काम करते थे और इसी आमदनी से पत्नी सिया देवी और अपनी चार बेटियों की जिम्मेदारी निभा रहे थे. उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बड़ी बेटी, जो हादसे के समय साथ थी उसे भी हल्की चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, आरोपी वाहन की तलाश जारी

नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान में जुटी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: छह चरणों में चलेगा भूमि सर्वे, जरा सी चूक और फंस सकती है आपकी जमीन

सड़कें बन रही जानलेवा, प्रशासन मौन

इस हादसे ने एक बार फिर से जिले में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीण इलाकों में बिना स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियंत्रण के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. प्रशासन की ओर से अब तक न तो स्थायी समाधान की कोशिश हुई है और न ही ग्रामीणों की शिकायतों पर अमल.

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version