
कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन, बांटे गए प्रमाण पत्र
प्रतिनिधि, रजौली.
अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड की खटांगी पंचायत अंतर्गत सिमराटांड़ ग्राम में हैंड इन हैंड इंडिया व जॉकनिक फाउंडेशन के सौजन्य से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चल रहे पांच दिवसीय चूड़ी व बाला बनाने के कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हो गया. कार्यशाला में 38 महिलाओं ने हिस्सा लिया. जिसमें महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की चूड़ी एवं बाला बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. साथ ही वित्तीय साक्षरता व बाजार जुड़ाव से संबंधित प्रशिक्षण सत्र से जुड़ी जानकारियां भी अर्जित की. इस मौके पर वार्ड सदस्य कांति देवी, हैंड इन हैंड संस्था के डीजीएम रवि रंजन, सहायक परियोजना प्रबंधक डॉ.अभय कुमार व इंटरप्राइजेज को-ओर्डिनेटर पवन कुमार ने परिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान संस्था के डीजीएम रवि रंजन ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाकर पूरे समाज को सशक्त किया जा सकता है. उद्योगों को बढ़ाने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी व ग्रामीण महिला स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी. प्रशिक्षण समाप्ति के बाद फील्ड समन्वयक रविंद्र कुमार ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से नवादा, गया एवं नालंदा के पिछड़े क्षेत्रों में बाल मैत्रीपूर्ण और एकीकृत समुदाय को बढ़ावा प्रदान करने व महिला सशक्तीकरण की पहल करती आ रही है. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला में अपने पांच दिनों के अनुभव को साझा किये व संस्था को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर प्रशिक्षक आशिफ अली, मोबिलाइजर संतोष रजक व गुड़िया कुमारी एवं सीएलसी शिक्षक अभिमन्यु कुमार मौजुद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है