Home झारखण्ड सिमडेगा विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

0
विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में संत दोमनिक इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली. रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से की गयी. रैली में शामिल बच्चे करंजटोली बस्ती, मुख्य चौक, मिशन रोड होते पुन: कॉलेज परिसर पहुंची. जागरूकता रैली में छात्र-छात्राएं अपने हाथों में नारा लिखे तख्तियां व बैनर पकड़े हुए थे. साथ ही नशा छोड़ो जीवन जोड़ो, नशा का नाश होगा देश का विकास होगा आदि नारे लगा रहे थे. इसके बाद फादर क्लेमेंट लकड़ा ने नशामुक्त समाज बनाने का आह्वान किया. साथ ही नशा से होने वाली हानि की जानकारी दी. मौके पर नशामुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल फादर अल्बिनुस केरकेट्टा, शांति केरकेट्टा, मनोरमा सोरेंग, राजेश कुल्लू, पास्कल टोपनो, अमित केरकेट्टा, जोस्फिन कुल्लू, रश्मि एक्का, प्रीतिवंती सुरीन, संजय पुरान, जुस्पिन डुंगडुंग, कांति टेटे, सुष्मिता बिलुंग, फिलिप बारला, अंजली डांग, पंकज लुगून उपस्थित थे.

पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

सिमडेगा. कम्युनिटि पुलिसिंग मोर पुलिस मोय पुलिस के तहत केरसई की बासेन पंचायत में जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आमलोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना गया. मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा आदि जैसे विषयों पर जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं से संबंधित कुल दो आवेदन आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version