वर्षों से एक ही जगह जमे 125 मनरेगा कर्मचारियों का ट्रांसफर

तीन जून तक सभी कर्मियों को दस्तावेज का हस्तांतरण करना अनिवार्य

By VISHAL KUMAR | May 28, 2025 6:33 PM
an image

तीन जून तक सभी कर्मियों को दस्तावेज का हस्तांतरण करना अनिवार्य

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

वर्षों से एक जगह पर जमे 125 मनरेगा कर्मचारियों का तबादला हुआ है. डीएम ने मनरेगा कार्य को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बड़ा फेरबदल किया है. डीएम रवि प्रकाश के आदेश पर 125 मनरेगा रोजगार सेवक कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. डीएम कार्यालय से जारी पत्र में सभी ट्रांसफर होने वाले कर्मचारियों को तत्काल अपने नये कार्यस्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है. साथ ही स्पष्ट चेतावनी है कि आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. नये स्थान पर योगदान के पहले पुराने कार्यालय के सभी दस्तावेज तीन जून तक हर हाल में नये ज्वाइन करने वाले कर्मी को सौंपने को कहा है. यदि इसमें देरी होगी, तो पत्र के अनुसार बड़ी कार्रवाई संभव है.

सभी दस्तावेज तीन जून तक सौंपे

मनरेगा योजना के अंतर्गत पंचायत रोजगार सेवकों का व्यापक रूप से ट्रांसफर किया गया है. यह निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है. इसे तीन जून 2025 तक लागू कर दिया जाना है. सभी ट्रांसफर होने वाले कर्मियों को इस अवधि तक अपने संबंधित दस्तावेज जैसे जॉब कार्ड पंजी, योजना पंजी, वार्षिक कार्य योजना और रोकड़ पुस्तक का हस्तांतरण अनिवार्य रूप से कर देना होगा. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई कर्मचारी निर्धारित समय सीमा तक दस्तावेजों का हस्तांतरण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई निश्चित है. चार जून के बाद ऐसे कर्मियों को स्वतः कार्यमुक्त मान लिया जायेगा.

कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उन्हें उन तमाम नये पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवकों की ग्राम पंचायतों में तैनाती सुनिश्चित करना है. नये कर्मियों को एमआइएस से मिलान करके ही योजनाओं के मूल अभिलेख प्राप्त करने होंगे और अपने प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी के समक्ष योगदान देना होगा. पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि स्थानांतरण आदेश में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है, तो उसे संशोधित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version