बुधौली में कैंप लगाकर 61 लोगों का किया गया इलाज

Nawada news. प्रखंड के बुधौली ग्राम पंचायत के बुधौली गांव में शुक्रवार को हेल्थ कैम्प लगाकर 61 लोगों का इलाज किया गया. सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें जरूरत की दवाएं दी गयी.

By VISHAL KUMAR | July 11, 2025 9:56 PM
an image

फोटो- हेल्थ कैंप के लिए पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी. पकरीबरावां. प्रखंड के बुधौली ग्राम पंचायत के बुधौली गांव में शुक्रवार को हेल्थ कैम्प लगाकर 61 लोगों का इलाज किया गया. सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें जरूरत की दवाएं दी गयी. इस दौरान शुगर जांच, ईसीजी जांच व अन्य जांच की भी व्यवस्था है. हेल्थ कैम्प की व्यवस्था से लोगों में काफी खुशी देखी गयी. लोगों ने इस व्यवस्था की सराहना की. लोगों को मुफ्त में दवा भी दी गयी. बताया गया कि उत्थान शिक्षा समिति को एसबीआई फाउण्डेशन, मुबंई के द्वारा सीएसआर अन्तर्गत बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड के कुल 20 ग्रामों में संजीवनी-क्लीनिक ऑन व्हील परियोजना के क्रियान्वयन हेतु चयन किया गया है. यह जिला एवं प्रखंड नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड हैं. परियोजना के अन्तर्गत ग्रामीण समुदाय के बीच जिला प्रशासन, सिविल सर्जन कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, पीआरआई, स्वास्थ्य कर्मी, समुदाय के सहयोग एवं सहभागिता से ग्रामों का सर्वे, मोबाईल ओपीडी., स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर, निःशुल्क दवा वितरण, रेफरल सेवा, स्वच्छ भारत अभियान आदि हेतु कार्य किया जाना है. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक संदीप कुमार पांडेय, डॉ. गौरव कुमार, गौतम कुमार, लैब टेक्नीशियन शुभम कुमार, एएनएम संध्या कुमारी, एमएमयूओडी रोहित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version